Hosting Review – New Blogger RecoverHosting Se Hi Hosting Kyo Le ? Benefit Kya Hai ?

ब्लॉग्गिंग में आने वाले मेरे नए दोस्तों को बधाई| मैंने ये इसलिए बोला क्योंकि आज की मेरी इस पोस्ट का tittle ही कुछ ऐसा ही है कि – ब्लॉग्गिंग के लिये Recoverhosting.com से ही होस्टिंग लेना क्यों सही है और वो भी specially new blogger को| लेकिन ऐसा भी नहीं है कि old blogger इस साईट से होस्टिंग नहीं ले सकते|

अब HindiStock.Com को ही देख लीजिये , हिंदी भाषा का इतना बड़ा ब्लॉग भी Recoverhosting.com पर ही Host है| तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम इसी बेस्ट होस्टिंग साईट का रिव्यु करने वाले है कि आपको इससे होस्टिंग क्यों लेनी चाहिये ?

लेकिन सबसे पहले आपको कुछ short में बता देता हूँ कि होस्टिंग होती क्या है और ये लेनी क्यों जरुरी होती है हमें ? तो दोस्तों होस्टिंग का सीधा सा मतलब होता है अपने डाटा को ऑनलाइन store करने के लिये space लेना| वेबसाइट या ब्लॉग के लिये इसी space लेने को होस्टिंग कहा जाता है और इस होस्टिंग की जरुरत तभी पड़ती है जब आप अपना ब्लॉग WordPress पर बना रहे हो|

तो अब फिर से बात करते है कि मैंने आपको होस्टिंग के लिये Recoverhosting.com Website ही क्यों recommended की तो इसका भी एक कारण है कि आपको क्यों इसकी होस्टिंग use करनी चाहिये ?

READ :- UpdraftPlus Plugin Se WordPress Ka Backup Google Drive Me Download Kaise Kare-Automatic Daily Backup

READ :- Blog Me Font Change Karke Badhiya Google Font Kaise Lagate Hai

ये पोस्ट लिखने से पहले भी मैं सोच रहा था कि पहले खुद इसका use  करके देखा जाये कि क्या ये नए blogger के लिये सच में useful है इसलिए मैंने अपने नए ब्लॉग DevTechGuru.Com भी इसी पर होस्ट कर दिया | दोस्तों मुझे इसका बेस्ट result मिला और उसके बाद मैंने देखा कि इस होस्टिंग में कहीं कोई कमी नहीं है इसलिए अब इसे सभी user को भी recommended करनी चाहिये |

तो दोस्तों अब जानते है कि वो क्या ख़ास बात है जो Recoverhosting.com को हर user के लिये बेस्ट होस्टिंग बनती है|

Recoverhosting.com Review – क्यों ये हर user के लिये बेस्ट है ?

#1. Affordable Hosting 

Recoverhosting.com वालो की सबसे ख़ास बात ये है कि हर किसी user के लिये ये होस्टिंग सस्ती और बढ़िया है| अगर आप hostgator जैसी साईट से अपने लिये बेस्ट होस्टिंग लेने जाओगे तो आपको कम से कम 200 रूपये से लेकर 500 रुपये महीने के खर्च करने होंगे| इस हिसाब से देखा जाये तो साल के लगभग 6000 रुपये सिर्फ होस्टिंग पर ही खर्च हो जायेंगे और डोमेन और बाकी manage करने का चार्ज अलग से होगा|

तो अब बात की जाए नए blogger की तो पुराने blogger जो ब्लॉग्गिंग से अच्छा कमा रहे है उनके लिये तो ये ज्यादा मुश्किल नहीं है और वो आराम से इतने पैसे दे सकते है लेकिन जो नए blogger है उनके लिये थोड़ी समस्या हो जाती है|

पहली प्रॉब्लम तो ये कि वो कमा नहीं रहे होते है और दूसरी प्रॉब्लम ये है कि अगर कमा नहीं रहे है तो आप 6000 रुपये होस्टिंग पर कभी खर्च नहीं सकते और ब्लॉग आप WordPress पर बनाना चाहते है तो ऐसे टाइम में सिर्फ एक ही होस्टिंग बेस्ट दिखायी देती है और वो है –Recoverhosting.com.recoverhosting.com plan

Recoverhosting.com से आप सिर्फ 30 रुपये से अपने लिये होस्टिंग ले सकते है| 30 रुपये एक दिन के नहीं बोल रहा हूँ 30 रुपये एक महीने के लिये और आप अगर एक साल के लिये इस साईट से अपने लिये होस्टिंग लेते है तो आप मात्र 360 रुपये में अपने लिये साल के लिये होस्टिंग ले सकते है|

READ :- WordPress Blog Ka Complete Backup Download Kaise Kare – Use All In One WP Migration Plugin

अब आप ही सोच लीजिये कि इससे सस्ता क्या हो सकता है| आप अगर Hostgator से एक साल के लिये होस्टिंग लेते है तो 360 से ज्यादा तो आपको टैक्स pay करना होगा जो कि नए blogger के लिये तो नामुमकिन है|

तो दोस्तों आप भी अगर सस्ती होस्टिंग की तलाश में है तो आज हो यहाँ क्लिक करके RecoverHosting से अपने लिये होस्टिंग ले लीजिये और अपना ब्लॉग WordPress पर बना ले|

#2. Testing करने के लिये सबसे बढ़िया होस्टिंग कंपनी

अब यहाँ बात आ जाती है बड़े blogger की| बड़े blogger हमेशा से ही कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहते है और इसके लिये भी उनको एक ऐसी होस्टिंग की तलाश होती है जहाँ पर वो अपने साईट में टेस्ट करना चाहे वो कर सकते है|

मैं खुद ब्लॉग्गिंग के अलावा जो भी टेस्ट करता हूँ यानी कि कोई स्क्रिप्ट को चेक करना या फिर किसी theme और design करना तो ये मैं लाइव सर्वर पर ही करता हो जिसके लिये मैंने इसी होस्टिंग को choose कर रखा है|

आप भी अगर बड़े blogger है तो आप अपनी main साईट पर कुछ changes ना करके इस साईट से अपने लिये होस्टिंग ले सकते है और आपका जो भी pre प्रोडक्ट है उसमे कोई बदलाव कर सकते है|

इसके अलावा भी कुछ ऐसे blogger भी होते है जो किसी एक होस्टिंग से satisfied नहीं होते है इसलिए आप इस साईट से भी एक बार होस्टिंग लेकर चेक कर सकते है| I Hope कि आपको बढ़िया होस्टिंग मिल जायेगी|

कुछ नए blogger के भी ये same प्रॉब्लम होती है क्योंकि वो नए होते है और जब वो किसी blogger से बढ़िया और सस्ती होस्टिंग के बारे में पूछते है तो हर कोई अपने हिसाब से अलग अलग होस्टिंग suggest करता है| अब नए blogger को पता नहीं होता है कि सच में बेस्ट कौन है तो उनको भी मैं यही कहूँगा कि आप अगर सस्ती और सही होस्टिंग की तलाश में है तो Recoverhosting बेस्ट रहेगी|

READ :- WordPress Blog Ko Optimize Kaise Karte Hai – For Increase Speed

#3. WordPress को अच्छी तरह से समझने के लिये भी सही है 

मैं अपने social media पर भी कभी कभी ऐसी पोस्ट देखता हूँ जिसमे blogger google के free प्लेटफार्म blogger से wordpress में आ तो जाते है लेकिन यहाँ आकर सभ कुछ उल्टा हो जाता है और उनको कुछ भी समझ नहीं आता|

और ये सही भी है क्योंकि wordpress और blogger प्लेटफार्म में बहुत फर्क है और दोनों का सिस्टम भी अलग अलग है| इसलिए अगर आपको भी इस समस्या से बचना है तो पहले recoverhosting से होस्टिंग ले और wordpress को अच्छी तरह से सीख ले उसके बाद ही अपना ब्लॉग wordpress पर migrate करे|

WordPress में plugin होती है और custom Cpanel भी होता है जिसके सबके बारे में आपको पता होना चाहिये ताकि आपको आगे चलकर कभी कोई परेशानी ना हो|

इसके अलावा एक सच ये भी है कि wordpress blogger से लाख गुना अच्छा भी है तो आप भी अगर blogger का use करते है तो आज ही wordpress पर shift हो सकते है|

READ :- Bloggers Ki Life Se Jude Kuchh Sawal Aur Unke Jawab ? Aapko Bhi Janne Chahiye

#4. बढ़िया Support System फ्री में मिलेगा

अगर कोई कम्पनी बढ़िया support सिस्टम नहीं देगी तो वो कभी success नहीं होगी और किसी भी कंपनी के success होने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है अपने कस्टमर का विश्वास और अपना support सिस्टम|

Recoverhosting में भी कुछ ऐसा ही है| अपने हर user के लिये उन्होंने बढ़िया support सिस्टम बनाया है| मैं यहाँ ये भी बिलकुल नहीं कहूँगा कि आपको कभी भी प्रॉब्लम नहीं आ सकती| ऑनलाइन साईट run करने वाले हर user को पता है कि प्रॉब्लम कभी भी और कुछ भी आ सकती है लेकिन हर प्रॉब्लम का समाधान होना भी बहुत जरुरी है|

recoverhosting में आपको दो तरह का support सिस्टम मिलता है|

Server Support :- अगर आपके सर्वर में कभी कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको केवल एक बार के लिये उनको बताना होता है इसके बाद complete सिस्टम को सही करने का काम इन होस्टिंग वालो का है| आपको बस साईट के homepage पर जाना है और वहां पर messenger का आइकॉन दिया है उसमे अपनी प्रॉब्लम बतानी है|

आपको तुरंत रिप्लाई मिल जायेगा और आपकी प्रॉब्लम का समाधान कर दिया जायेगा|

Site Support :- ये सुविधा सिर्फ blogger के लिये available है| इस support सिस्टम में आपके ब्लॉग से related किसी तरह की प्रॉब्लम को ऑनलाइन ही ठीक किया जाता है|

जैसे मान लीजिये कि आपको अपने ब्लॉग को migrate करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको start से लेकर last तक complete migration free में करके दिया जाता है|

इसके अलावा भी और बहुत से support सिस्टम free में दिए जाते है जैसे cloudflare का setup , ब्लॉग में AMP setup करवाना|

READ :- Ek Blogger Ke Bare Me Aap Kya Jante hai ? Janiye Asal Me Blogger Kaun Hote Hai – Proud To Be A Blogger

#5. Affiliate System 

अगर आप भी इसके user है और आपको भी इस साईट का प्रोडक्ट पसंद है तो आप इस साईट को promote कर सकते है लेकिन free में नहीं| Recoverhosting आपको ऑफर देती है कि आप अगर हमारे प्रोडक्ट को ऑनलाइन promote करते है और आपके द्वारा दिए गए लिंक से कोई होस्टिंग buy करता है तो हम आपको इसका कमीशन भी देते है|

एफिलिएट का सिस्टम लगभग आपको हर किसी साईट पर मिल जायेगा लेकिन हर किसी को वो प्रोडक्ट recommended करना और सामने वाले का आपके द्वारा बताये गए प्रोडक्ट को लेना पॉसिबल कम ही है लेकिन वही आप अगर recoverhosting के बारे में बताएँगे तो वो जरुर ले लेगा क्योंकि उसको इतनी सस्ती होस्टिंग मिल रही है|

इसलिए आपको भी मैं यही कहूँगा कि आप भी इससे होस्टिंग लेने के बाद free में एफिलिएट को ज्वाइन करिया और ऑनलाइन promote करके पैसे कमाइए| सिर्फ 500 रुपये होने पर आप अपने बैंक में withdrawal कर सकते है|

READ :- Blog Ka Load Time Kam Kaise Kare Aur Blog Ki Speed Increase Kare – Best Method

Free SSL Certificate

एक blogger के लिये ssl की क्या importance है इसके बारे में उनको अब पता चलने वाला है क्योंकि Google के अनुसार अगर किसी वेबसाइट पर आप ssl का use नहीं करते है तो अब हम warning show करेंगे कि ये साईट आपके लिये secure नहीं है|

और आज के टाइम में ये warning show होना तो बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है तो आपको भी ssl तो लेना ही पड़ेगा चाहे आ कहीं से भी ले| Godaddy से आप अगर ssl लेते है तो आपको एक साल के लिये लगभग 3000 रुपये देने होंगे लेकिन वही अगर आपके पास होस्टिंग Recoverhosting.com की है तो आपको ये पैसे लगाने की कोई जरुरत नहीं है|

Recoverhosting के हर प्लान के साथ आपको फ्री में ssl मिलेगा और आपको उस ssl को free में install करके दिया जायेगा|

वैसे अगर आपके पास recoverhosting के अलावा भी कोई और होस्टिंग है तो आप cloudflare का free ssl अपने ब्लॉग में लगा सकते है|

तो दोस्तों ये कुछ बढ़िया feature थे recoverhosting.com के जिसके कारण मैं आपको ये होस्टिंग recommended कर रहा हूँ और इस आर्टिकल को लिखने का मतलब भी यही था कि नए user को बताया जाये कि आपके पास अगर महँगी होस्टिंग लेने के लिये पैसे नहीं है तो आप इससे अपने लिये सस्ती और बढ़िया होस्टिंग ले सकते है|

READ :- Case Study : Aakhir Kyo Indian Blogger Ke Liye Blogging Mushkil Ho Jati Hai ?

I Hope कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपने भी मेरे इस आर्टिकल को पढने के बाद अपने लिये होस्टिंग ली है तो आपका experience कैसा रहा मुझे कमेंट करके जरुर बताये और मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share करना तो कभी मत भूले|

20 thoughts on “Hosting Review – New Blogger RecoverHosting Se Hi Hosting Kyo Le ? Benefit Kya Hai ?”

  1. आपकी Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge
    https://wisdom365.co.in/

    Reply
  2. बेहतरीन ओर फायदेमंद जानकरी शेयर की है मैंने इसके प्लान्स देखे मेरे को होस्टिंग अछि लगी सर.

    Reply
  3. i have read your article and i suggest you to read my article which is given below and tell me your opinion thnaks.

    Reply
  4. pricing to achhi hai dev bhai… i hope ki service bhi achhi milegi… agar speed achho rahi to mai bhi use karunga recoverhosting.. abhi to nahi par 1 mahine baad esi se hosting lunga

    Reply
    • अगर आप पोस्ट पढ़ते तो समझ आता कि मैंने पोस्ट में क्या बताया है लेकिन आपको तो सिर्फ लिंक से मतलब था पोस्ट तो आपने पढ़ी ही नहीं !

      Reply
    • 30 वाले में सब कुछ मिल जायेगा आपको लेकिन मेरा प्लान high है ये वाला नहीं है premium प्लान use करता हु मैं

      Reply
  5. बहुत बढ़िया जानकारी शेयर की है आपने होस्टिंग के बारे में ।
    लेकिन एक बात होस्टिंग तो इससे ले लेंगे पर सस्ता डोमेन कहाँ से लेंगे।

    Reply
    • Godaddy के अलावा कहीं भी सस्ता डोमेन नहीं मिल सकता अगर बढ़िया डोमेन लेना है तो और आप अगर free डोमेन लेना चाहते है तो freenom से ले सकते है

      Reply
  6. Thanks Dev sir bahut aachi post hai aur main bhi recoverhosting hee use Karta Hum aur yaha support accha milta hai.

    Reply

Leave a comment