Ek Blogger Ke Bare Me Aap Kya Jante hai ? Janiye Asal Me Blogger Kaun Hote Hai – Proud To Be A Blogger

Bloggers से आप क्या समझते है? अगर आपने भी bloggers के बारे में पढ़ा या सुना है तो आप बताये कि Bloggers कौन होते है ? शायद आपका जवाब भी यही होगा कि Blogger वो इंसान होते है जो ऑनलाइन कुछ लिखते है या फिर वो अपने विचार ऑनलाइन लोगों से और अपने चाहने वालो से share करते है|

लेकिन क्या ये आपका जवाब सही है? जी नहीं, आप गलत है एक blogger के बारे में ऊपर लिखी हुयी ये बाते शायद मेरी नजर में उनको अपमानित करने वाली हो सकती है क्योंकि मैं भी एक Blogger हूँ और ब्लॉग्गिंग को शायद अच्छे से समझता हूँ इसलिए बोल रहा हूँ कि सिर्फ इतने से शब्दों में Bloggers के बारे में बता देना सही नहीं है|Bloggers

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में| आज मेरी ये पोस्ट एक बार फिर से Blogger स्पेशल होने वाली है और आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि असल में blogger कौन होते है और blogger बनने के लिये आपको क्या कुछ त्याग करना पड़ता है, कितनी तपस्या करनी होती है तब जाकर आप एक सफल blogger बन पाते है|

वैसे आज तक आपने कहीं भी blogger को इतना अन्दर से महसूस नहीं किया होगा और इस पोस्ट को लिखने से पहले मैंने भी ना जाने कितनी बार अपने आपसे लाखो सवाल किये कि देव ने blogger बनने के लिये क्या क्या खोया और उसके बदले में क्या क्या पाया है तब जाकर आज मुझे इतने लोग जानने लगे है| असल बात बोली जाए तो हमारे भारत में एक blogger होना किसी के लिये कोई अहमियत नहीं रखता और लोग बस यही सोचते है कि हाँ ठीक है होता होगा कोई ऐसा , पर जो सच में blogger की एक मेहनत होती है उसको कोई नहीं देखता|

अब आप यही सोच लीजिये कि मेरे खुद के घर में सबको पता है कि मैं एक blogger हूँ लेकिन blogger कौन होते है और क्या करते है या कैसे पैसे कमाते है इसके बारे में कोई नहीं जानता और ना ही कभी जानने का प्रयास किया और अगर आपको भी यही लगता है और अगर आपको भी लोग कहते है कि फ़ालतू का टाइम खराब कर रहा है तो आप उसे मेरी इस पोस्ट का लिंक दे दीजिये सच कहता हूँ लोग मान जायेंगे कि असल में blogger कौन होते है|

READ:- एक gmail account blogger के लिये कितना जरुरी है ?

एक blogger को सिर्फ एक blogger ही अच्छी तरह से समझ सकता है कि सच में ये जितना logo को आसान लगता है उतना आसान है नहीं? हालांकि आज इन्टरनेट पर लाखो ब्लॉग है लेकिन सफल blogger की बात की जाए तो ये लिस्ट बहुत कम पड़ जाती है क्योंकि जो सच में अपनी जिन्दगी में सब कुछ भूलकर ब्लॉग्गिंग करता है उसको इन सबका एहसास होता है| अगर मेरी बात की जाए तो ब्लॉग्गिंग मेरा ऐसा जुनून है कि इसके कारण मैं खाना खाना भी भूल जाता हूँ| तो चलिए दोस्तों बाते करते करते तो मेरी ये पोस्ट कभी पूरी नहीं हो सकती लेकिन मैं जितना हो सकता है ये बताने का प्रयास जरुर करूँगा कि blogger कौन होते है?

सबसे पहले जान लेते है कि Bloggers कौन होते है और Blogger का असली मतलब क्या है

Bloggers – समय का सही उपयोग करने वाला

किसी के लिये समय कितना महत्वपूर्ण होता है ये तो हर कोई जॉब करने वाला जानता है लेकिन मुझे लगता है कि समय कि असली कीमत तो blogger ही बता सकता है| जो blogger है (यहाँ मैं फ़ालतू में टाइम पास करने वाले blogger को नहीं बोल रहा) वो सच में अपनी ब्लॉग्गिंग के चक्कर में समय के इतने पाबंद होते है कि ब्लॉग्गिंग के अलावा अगर उन्हें extra समय किसी के लिये देना है तो उसके लिये भी अलग से schedule बनाना पड़ता है|

सही कहा ना ? 

मैं तो यही करता हूँ और दूसरी बात ब्लॉग्गिंग के अलावा मेरे कोई और काम बहुत कम ही होते है| बहुत से blogger अपना टाइम टेबल पहले से set करके रखते है ताकि आगे उन्हें कोई प्रॉब्लम ना हो| blogger अगर समय निकालकर टाइम पास करते भी है तो उनमे भी शायद ज्यादातर समय ऑनलाइन ही निकालते है|

कुछ मेरे दोस्त ऐसे भी है जो समय के इतने पाबंद होते है कि रात और दिन को एक ही समझकर काम करते है| शायद वो बात मेरे उन दोस्तों के लिये ही कही होगी कि – अगर जिन्दगी में कुछ बनना है तो दिन रात एक कर दो| मेरा सलाम है उन दोस्तों को जो ब्लॉग्गिंग के लिये दिन रात मेहनत करते है|

READ:- WordPress का लॉग इन page का address कैसे बदलते है

Bloggers – नयी जानकारियों को सबसे पहले प्राप्त करने वाला

सभी blogger का काम सिर्फ ऑनलाइन ही संभव है और अपने ब्लॉग पर काम करने के अलावा सबसे जरुरी काम होता है कि आप लगातार नयी जानकारियां जुटाते रहे और इससे पहले कि कोई और उनके बारे में अपने ब्लॉग पर बताये आप खुद ही उनके बारे में बताये| आपका भी फायदा और आपके विजिटर का भी फायदा|

इसलिए कहता हूँ कि blogger हमेशा नयी जानकारियां सबसे पहले प्राप्त करते है और social media के अलावा blogger ही है जो नयी जानकारियों को सबसे पहले जनता में देते है| अगर इसको भी सोचा जाए तो ये एक बहुत बड़ा काम है|

चाहे कोई भी कंपनी हो यहाँ मैं सिर्फ अपने लेवल के blogger की बात नहीं कर रहा सभी के अपने ब्लॉग होते है और वो अपनी कंपनी से जुडी जानकारी blog के माध्यम से ही सभी से share करते है क्योंकि हर किसी को personally कहना पॉसिबल नहीं होता| इसलिए जो नयी जानकारिया सबसे पहले प्राप्त कर ले वही एक cleaver blogger है|

READ:- ब्लॉग्गिंग के लिये कौन है बेस्ट – blogger या wordpress

Bloggers – इन्टरनेट का असली मतलब जानने वाला

इन्टरनेट आज के समय का सबसे ताकतवर हथियार है और आजकल सभी इसका use कैसे करना है इसके बारे में भी अच्छी तरह से जान चुके है लेकिन कितना भी जान लीजिये एक Blogger से ज्यादा इन्टरनेट का use करना कोई नहीं जान पायेगा|

मेरे लगभग सभी दोस्तों किसी ना किसी गाँव में रहते है और जब गाँव वालो को ये बात बताई जाए कि मैं इन्टरनेट से घर बैठे लाखो में इनकम कर रहा हूँ और वो भी डॉलर में तो आप चाहे किसी को कितना भी यकीन दिलाइये कोई नहीं मानेगा| गाँव वालो को छोड़ो खुद अपने दोस्तों को भी मैं यकीन नहीं करवा पाया जब तक मेरी इनकम मेरे बैंक में नहीं आ गयी वो तो अब भी इस जॉब को safe नहीं मानते ( Blogging safe है या नहीं इसके बारे में जल्द ही आपको बताऊंगा) lekin Blogger इसको अच्छे से समझते भी है और जानते भी है|

तो अगर आप भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा रहे है या आने वाले समय में कमाने वाले हो जायेंगे तो वास्तव में ये समय खुद पर गर्व करने वाला है खुद पर गर्व कीजिये कि आप एक blogger है|

blogging,blogger,internet,online income, ये सब आपस में जुडी हुयी है और इन सबको अच्छे से जाने वाला ही एक success blogger बन सकता है|

Special Tip – इन्टरनेट का सदुपयोग कीजिये आप इतने पैसे कमाएंगे जितना आपने कभी सपने में भी नहीं सोचे होंगे| सिर्फ सपना चौधरी और सनी लिओनी को search करके आप कभी पैसे नहीं कमा सकते|

READ:- क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है – जानिये असली सच्चाई

Bloggers – सभी जानकारियों का अच्छे से नीचोड़ निकालकर लिखने वाला

हर blogger ये प्रयास करता है कि वो अपनी जानकारी को जीतनी साफ़ सुथरी और अच्छी लिखेंगे उतना ही उसे फायदा होगा इसलिए हर कोई blogger यही करता है और जितना हो सके अपने उस टॉपिक को search करता है और उसमे से जो सबसे बेस्ट होता है उसे वो आपके लिये लेकर आता है और वो भी नए तरीके के साथ|

इसलिए एक blogger से अच्छी तरह से आप कभी नहीं जान पाएंगे कि असल मे आपके द्वारा देखी गयी वो जानकारी असल में कितनी सच्ची है|

जब आप google पर अपना टॉपिक search करते है तो उसके हजारो परिणाम आते है और जिस blogger ने उस टॉपिक पर सबसे अच्छा लिखा है उसका ब्लॉग सबसे पहले आता है बस एक blogger की कहानी है इसलिए आप भी अगर एक blogger है तो अच्छे से लिखने का प्रयास जरुर करे जो आपके विजिटर पढ़ना चाहते है|

READ:- Blogger अपनी monthly इनकम रिपोर्ट क्यों नहीं बताते – जानिए कारण

Bloggers – हर किसी के सवाल का जवाब देने का प्रयास करने करने वाला

Blogger अच्छे होते है ! नहीं, blogger अच्छे ही नहीं बहुत अच्छे होते है| एक अच्छा blogger वही है जो अपने विजिटर द्वारा किये गए सवाल का अच्छे से जवाब दे|

हर blogger ये प्रयास करता है ये बात भी सत्य है|

मुझसे जब भी कोई सवाल करता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है और क्यों ना हो उसके सवाल करने के और उसके बदले उसकी हेल्प करने के बदले में जब हमारा फायदा हो तो क्यों ना करे इसलिए हर blogger अपने विजिटर के हर सवाल का जवाब भी देता है और यही एक अच्छे blogger की निशानी है|

यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने विजिटर के सवाल का जवाब नहीं दे पाते है और उसकी हेल्प नहीं हो पाती है तो इसके पीछे भी कुछ कारण होते है|

सबसे पहला और सबसे बड़ा कारण ये होता है कि कुछ नए blogger दरअसल सवाल ही ऐसे करते है कि उनका कोई जवाब ही नहीं होता है | बहुत लोग ऐसा करते है कि कुछ ऐसे सवाल कर देते है जिससे मन करता है कि उनको डायरेक्ट block ही कर दे लेकिन फिर ये सोच लेते है कि जो भी है इसने कुछ पूछा है तो जवाब है तो दो वरना रिप्लाई मत करो और इससे सवाल करने वाला यही सोचता है कि ये एक अच्छा blogger नहीं है जो हमारे सवाल का जवाब भी नहीं दे रहा|

दोस्तों आपके साथ किसी की कोई दुश्मनी नहीं है और हम कभी नहीं चाहते कि आपको आपका जवाब ना मिले पर क्या करे कुछ सवाल ही ऐसे होते है जो सिर्फ परेशान करते है|

Special Tip – मुझसे facebook पर सवाल करने वाले मेरे प्रिय पाठको, आप हमेशा कुछ serious सवाल करे जिसमे लगता हो कि सच में कोई प्रॉब्लम है फ़ालतू में मेरा और अपना समय खराब मत किया कीजिये|

दोस्तों इसके अलावा भी एक अच्छे Bloggers में बहुत सी खूबियाँ होती है और इन सब खूबियों का होना ही एक blogger कि पहचान है| अगर आप भी एक blogger है तो इस बात को और भी अच्छे से जानते होंगे| तो चलिए दोस्तों अब बात कर लेते है कि एक Blogger होने के क्या क्या फायदे है|

READ:- WordPress Blog में SEO Friendly Post कैसे लिखते है -Begginer guide

एक blogger होने के क्या क्या फायदे है

Bloggers है तो पैसे की कोई चिंता नहीं

हाँ, मैं भी मानता हूँ कि blogging से पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है और इससे पैसे कमाना हर किसी के बस में नहीं है लेकिन आप अगर एक बार सही लाइन पकड़ गए और पैसे कमाने लग गए तो फिर समझ लीजिये कि आपको आगे से पैसे की कोई चिंता नहीं|

जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया कि आप ब्लॉग्गिंग से इतने पैसे कमा सकते है जिसके बारे में आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा और मैं ये बात बार बार इसलिए कहता हूँ क्योंकि मैं भी इस चीज का एहसास कर चुका हूँ| जब मैं भी ब्लॉग्गिंग में नया था तब मुझे भी यही लगता था कि काश कि मैं ब्लॉग्गिंग से ही 10000 से 20000 रूपए कमा लू तो फिर कोई चिंता नहीं लेकिन जैसे ही एक बार पैसे आने लगे उसके बाद तो पता ही नहीं लगता कि 10000 रुपये तो बुत ही आसान है|

इसके अलावा भी एक बात ये भी खास है कि ब्लॉग्गिंग में आपको शुरू में बहुत मेहनत करनी होती है और आपको इसके लिये पैसे भी नहीं मिलते लेकिन बाद में यही प्रोसेस उल्टा हो जाता है मतलब मेहनत कम लगती है और पैसे ज्यादा हो जाते है|

मैं एक blogger हूँ और इस बात का मुझे खुद पर गर्व है क्योंकि ब्लॉग्गिंग के कारण ही आज मैं पैसे के मामले में बिलकुल भी चिंता नहीं करता| आप भी blogger है और इनकम ले रहे है तो आपको भी खुद पर गर्व होना चाहिये और जो नए blogger है जो इनकम नहीं ले रहे है उनको अपने आने वाले सुनहरे भविष्य के लिये गर्व करना चाहिये|

READ:- adsense क्या है और इसका use करने के लिये आपको क्या क्या सावधानी रखनी चाहिये

Bloggers अपना कीमती समय कभी बर्बाद नहीं करते

इस बात को मैं इस पोस्ट में पहले से ही बहुत अच्छे से समझा चुका हूँ कि Blogger होने का मतलब यही है कि उसको समय के महत्व का पता चल जाता है| मैं अपना समय कभी बर्बाद नहीं करता हमेशा यही तलाश रहती है कि थोडा और टाइम निकाल लू और मेहनत कर लू तो आने वाला समय अच्छा रहेगा|

अगर आप किसी गाँव से है तो आपको समझाने में ज्यादा आसानी हो जाएगी कि गाँव में रहकर आप अपना बहुत सा टाइम खराब कर देते है लेकिन जो लोग एक बार blogging की अच्छी लाइन पकड़ गए उनके लिये गाँव में कुछ नहीं है|

शायद समय की बर्बादी ना हो इसलिए मैं भी अपने घर से हमेशा ही बाहर ही रहता हूँ और मैंने भी अपने social media पर पढ़ा था कि रोहित मेवाडा जो कि ब्लॉग्गिंग के चक्कर में ही अपने घर से बाहर ही रहते है|

तो कहने का मतलब यही है कि आप चाहे कितने ही Example ले लीजिये सभी यही करते है और सभी bloggers को इस बात का एहसास है कि एक समय ही है जो कि हम सबके लिये बहुत important है इसलिए कोई भी इसे बर्बाद नहीं करना चाहता|

READ:- AdSense approve क्यों नहीं होता है और इसे अपने लिये कैसे approve करवाए

Bloggers को नौकरी की जरुरत नहीं

हर किसी का अपना एक सपना होता है कि वो पढ़ लिख कर कोई अच्छी सी नौकरी करे लेकिन bloggers के मामले में ये कुछ उल्टा है क्योंकि पैसे आपको नौकरी में भी कमाने है और पैसे तो आप ब्लॉग्गिंग से भी कमा सकते है तो फिर क्यों किसी के आगे काम करना|

अपना खुद का काम कीजिये और अपने काम और कंपनी के बॉस खुद बनिए| मेरे हिसाब से एक blogger को कभी नौकरी की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन मैंने कुछ ऐसे लोग भी देखे है जिन्होंने ब्लॉग्गिंग करने के लिये अपनी 40 हजार की नौकरी छोड़ दी|

याद आया मैं किसकी बात कर रहा हूँ?

जी हाँ, मैं बात कर रहा हूँ गोपाल मिश्रा जी की| आप भी शायद उनको बहुत अच्छी तरह से जानते है और जिनका हिंदी ब्लॉग है वो तो उनको कभी नहीं भूलेंगे| गोपाल मिश्रा जी ने भी यही किया और उनका फैसला एकदम से सही साबित हुआ और उन्होंने भी एक ऐसा ब्लॉग बना डाला जो सच में आने वाले कई सालो तक याद किया जायेगा|

कहने का मतलब ये नहीं है कि आप भी को नौकरी कर रहे है तो वो छोड़ दे या कोई प्राइवेट काम है तो उसे छोड़कर ब्लॉग्गिंग करे लेकिन जब आपको लगे कि आप अब अपनी नौकरी से दोगुना पैसा ब्लॉग्गिंग से कमाने लग गए है तो फिर आपका नौकरी करने का कोई मतलब नहीं है और यही बात गोपाल जी ने भी कही है|

ब्लॉग से आप unlimited पैसे कमा सकते है ये बात तो आप अच्छी तरह से जानते है इसलिए मेरा तो यही मानना है कि शायद ही कोई ऐसा हो जो ब्लॉग्गिंग से अच्छे पैसे कमा रहा है और नौकरी भी कर रहा है| ब्लॉग्गिंग तो एक ऐसा काम है जिसमे आप किसी बेरोजगार को रोजगार दे सकते है|

READ:- ब्लॉग्गिंग जॉब से जुड़े कुछ सवाल जवाब जो आपको पता होने चाहिये – मेरे ब्लॉग की टॉप पोस्ट

Bloggers हमेशा नए Product को सबसे पहले देखते है

अब यहाँ बात आती है किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करने वाले blogger और youtuber की| किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करने वाले blogger को सबसे पहला फायदा यही होता है कि कौनसा प्रोडक्ट market में अभी नया आया है और ये कितना अच्छा है और इसकी value कितनी हो सकती है इसके बारे में सभी information उसके पास रहती है जिसका फायदा उसे अपने ब्लॉग के लिये तो मिलता ही है साथ में अगर वो चीज सच में कामयाब है तो आप उसे अपने लिये खरीद भी सकते है|

अब जब market में कोई नया प्रोडक्ट आता हा तो आप जब उस unique प्रोडक्ट को किसी को गिफ्ट करते है तो बहुत मज़ा आता है| मैं हमेशा ही ऐसी ही किसी प्रोडक्ट की तलाश में रहता हूँ और अगर आपकी कोई Girlfriend या कोई अजीज दोस्त है उसे आप ऐसा तोहफा देंगे तो आपका प्यार और स्नेह और बढ़ता है|

वैसे blogger की कोई girlfriend या boyfriend हो ऐसा होना कम ही है क्योंकि blogger को इसके लिये टाइम ही कम ही होता है और टाइम की क्या कीमत है इसके बारे में मैं पहले ही बता चुका हूँ|

Special Tip- blogger अगर सिंगल ही हो तो अच्छा होता है क्योंकि इससे आपका बहुत सा टाइम भी बच जाता है और जहाँ तक बात रिश्ते की हो तो रिश्ते निभाने के लिये आपके पास आगे बहुत सारा टाइम आएगा|

READ:- AdSense CPC बढ़ने की टॉप 5 ट्रिक हिंदी में’

Bloggers हमेशा समझदार व्यक्तित्व वाले होते है और अपना करियर खुद बनाते है

समझदार होने के मामले में भी blogger का कोई जवाब नहीं| blogger अपने social media और अपने ब्लॉग के माध्यम से हर दिन न जाने कितने लोगो से बातचीत करते है और सभी से बात करने से वो अच्छे से जानते है कि क्या सही है और क्या गलत| इसलिए bloggers इस मामले में कभी किसी से मात नहीं खाते|

आपने भी अपने ब्लॉग पर कभी ना कभी अभद्र कमेंट देखे होंगे या किसी की कोई गलत प्रतिक्रिया देखी होगी| इन सबसे एक बार के लिये निराशा जरुर होती है कि जब मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है लेकिन फिर भी इसे बुरा क्यों लगा तो blogger की हमेशा यही सोच होती है कि आगे से मैं फिर इससे अच्छा करने का प्रयास करूँगा जिससे किसी को भी शिकायत का मौका ना मिले|

आये दिन इनसे निपटने से हर किसी के मन में समझदार व्यक्तित्व आ जाता है और इसके अलावा भी bloggers में एक ख़ास बात ये है कि blogger किसी के नीचे काम नहीं करते उनका अपना business होता है जिसके बॉस भी वो खुद होते है और वर्कर भी खुद वो ही होते है|

मैंने देखा है कि मेरे जैसे आज न जाने कितने ही ऐसे blogger है जो इतनी छोटी उम्र में ही अपने पैरो पर खड़े है और वो आज डॉलर में पैसे कमा रहे है| इसलिए हम सब गर्व से कहते है कि हम इन्टरनेट की दुनिया कि सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Google के साथ काम करते है|

दोस्तों, अगर मैं इस पोस्ट को लिखने लगू तो शायद मेरी ये पोस्ट कभी ख़त्म ही ना हो इतनी खूबियों के साथ एक blogger बनता है इसलिए बोलता हूँ कि एक blogger को एक blogger ही अच्छे से जान सकता है|

blogger बनने के लिये भी ना जाने क्या क्या छोड़ना पड़ता है जैसे – दोस्तों के साथ मस्तियाँ भी सिमट कर रह जाती है क्योंकि इन सके लिये टाइम ही नहीं मिल पाता| इसके अलावा बहुत से मेरे दोस्त ये भी बोलते है कि उनके घर से उनको support नहीं मिलता और उनके घरवालो को ऐसा लगता है कि ये खाली टाइम अपने लैपटॉप या मोबाइल में ऐसे ही बर्बाद करता रहता है लेकिन फिर भी वो लोग ब्लॉग्गिंग करते है|

तो दोस्तों लिखने को और blogger के बारे में बताने के लिये मेरे पास बहुत कुछ है लेकिन फिलहाल इतना ही| आशा करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आप एक blogger है तो जरुर आप इस पोस्ट को पसंद करेंगे और मैं चाहूँगा कि आप मेरी इस पोस्ट को अपने social media पर अपने दोस्तों से share जरुर करे और उनको बताये कि सच में blogger कौन होते है और ये कितना आसान है| नीचे में कुछ और काम के आर्टिकल के लिंक दे रहा हूँ जो आपके काम आयेंगे-

READ:- UpdraftPlus Plugin से ब्लॉग का backup अपने drive में डाउनलोड कैसे करते है

READ:- Hostgator से अपने लिये बेस्ट होस्टिंग कैसे खरीदते है- पूरी जानकारी हिंदी में

READ:- CloudFlare से अपने साईट को secure कैसे करते है – जाने हिंदी में

45 thoughts on “Ek Blogger Ke Bare Me Aap Kya Jante hai ? Janiye Asal Me Blogger Kaun Hote Hai – Proud To Be A Blogger”

  1. पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा है, आप ऐसी इंटरेस्टिंग पोस्ट लाते रहिए..

    Reply
  2. सपना चौधरी और सनी लिओनी वाली लाइन में दम है भाई

    Reply
  3. राठोर भाई आपके इस पोस्ट ने मेरे दिल को छू लिया और सच कहू तोह मेरे ब्लॉग्गिंग करने का इस्छा और भी बढ़ गया है.

    Reply
  4. राठौड़ जी बहुत ही अच्छे से explain किये हो आप ब्लॉगर को। ज्यादातर लोग ये जान ही नहीं पाते कि ब्लॉगर क्या होते हैं। ग्रेट शेयर brother <3

    Reply
  5. बहुत बढ़िया लिखा है भाई आपने. सही मायेने में आज जान पाया हु की ब्लॉग्गिंग किस चिड़िया का नाम है. और मेहनत से ब्लॉगर कितना कामयाब बन सकता है. थंक्स भाई आर्टिकल को लोगो से शेयर करने के लिए.

    Reply
  6. Sir aapki post se me itna motivate hua hun ki ab din raat mehnat karunga aur apne blog ko bahut jaldi grow karne ki koshish karunga hard work karke.

    Reply
    • बहुत बढ़िया! सुनकर अच्छा लगा कि मैं अपनी पोस्ट में आपको मोटीवेट कर पाया

      Reply
  7. Hello Dev Bhai, Bhaut Hi Sahi Dhangg se Aapne Bloggers ke Life ko is Post m batata hai.! Mai bahut hi kaam parta hu Hindi ke blogs ko! But Aapne jo suru se end tak Jiss tarah se likha hai blogs ko mai nahi rok paya aapne Aapko pure Articles ko parne se. Mai aapke blogs pe 1st time aaya hu. Mujhe bahut aacha Laga aake kaam karne ke tareke ko bhai! Yaise hi kaam Karte Raho!??‍?

    Mere Blogs pe Aapko Guest Post ke leye Welcome karta hu!

    Thanks for sharing Happy Blogging ?

    Reply
    • अपने विचार व्यक्त करने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद|
      मैं कभी भी किसी के भी ब्लॉग पर Guest Post नहीं करता और ना ही कभी की है इसके लिये माफ़ी चाहूँगा

      Reply
  8. Bahut Badiya Bhai…
    Blogger kitni mehnat karta hai ye har koi nahi samaz sakta, Aur Jo mehnat nahi karta wo blogger nahi.. aapki is post ki gaharai me jakar ek alag hi Proud feeling aa rahi hai …. Keep Motivate

    Reply
  9. Kya bat hai dev Bhai
    Aapne to unki vat laga di Jo hamko faltu samjhte hai …
    Bhai Aapne blogging kab start ki thi , kya problem aayi kaise blog ko grow kiya etc par
    Ek story I mean post likh ke blog par share karo
    Taki motivation milta rahe

    Goood work
    Keep working
    Keep sharing
    Best of luck

    Reply
    • धन्यवाद जितेन्द्र, मैं already 2 पोस्ट कर चुका हूँ जिसमे मैंने बताया है कि HindiStock का 100 पोस्ट तक का सफ़र कैसा रहा और किस तरह से मैंने Grow किया | आप इस ब्लॉग पर motivational स्टोरी और अच्छी खबर वाली category में वो पोस्ट देख सकते है

      Reply
  10. Dev Bhai Kasam Se Post Superrrr Se Bhi Uperrrr Vali Hai. Aaj Lag Raha Hai Ki Chalo Kisi Ne To Samja Ki Bloggers Kaun Hai. Unki Ahmiyat Kya Hai. Really nice Post.

    Thank You For Write And Share This Article.

    Reply
  11. सच में आज तुमने बहोत ही अच्छा article लिखा है DEV. सच में पढ़ के दिल खुश हो गया

    Reply
  12. ब्लॉगर कौन होता है आपकी इस आर्टिकल ने उन लोगो को करारा जवाब दे दिया है जो ब्लोग्गेर्स को फालतू का आदमी समझते है।

    जो लोग ब्लोग्गेर्स को इज्जत नही देते हैं वो सायद ये चीज भूल जाते हैं कि Google का वजूद ही हम जैसे ब्लोग्गेर्स से है। जब कंटेंट नही रहेगा तो गूगल का क्या वजूद रहेगा।

    Reply
    • एकदम सही बात कही आपने इसलिए तो मैंने कहा कि हम google के लिये काम नहीं करते बल्कि google के साथ मिलकर काम करते है

      Reply
  13. बहुत बढ़िया पोस्ट लिखा आपने ब्लॉगर को सिर्फ एक ब्लॉगर ही समझ सकता है कुछ दिनों से ये सब बाते मेरे दिमाग मे चल रहा था आज आपने ब्लॉग पर लिख दिया बहुत अच्छा
    Proud to be a blogger

    Reply
    • Bahut badiya article dev bhai,thoda motivated feel kar raha hun padhkar,fir se ek nayee urja ka sanchar ho raha hai kuch naya likhne ka…

      Reply
  14. Bhai bhut hi sahi likha hai Lekin aapke kuch point Aise hain jinse m ashahmat nhi hu…

    .Girlfriend
    .Friends ke saath msti….

    Reply
    • हम खुद इतने बिजी रहते है कि girlfriend के लिये तो टाइम ही नहीं मिल पाता है और बड़े blogger के साथ तो यही होता है बाकी जो नए है उनको शायद पता नहीं है कि इस चक्कर में उनका कितना टाइम खराब हो जाता है इसलिए मैंने ऐसा कहा

      Reply
  15. Hey brother…

    You wrote an amazing thorough article. Hope I will get more awesome contents like this.

    Bro, 3-4 lines ke paragraph jyada easily Readable lagte hai mujhe. (On Desktop).

    Aap Word Counter Plus extension bhi use kr sakte hai.

    Hope you will correct soon.

    Best Regards,

    Harshit

    Reply
    • thanks for suggession brother..
      मैं खुद भी यही चाहता हूँ कि paragraph जितना हो सके short हो और ऐसा होता भी है but कुछ paragraph होते ही ऐसे है जिन्हें 3-4 लाइन में complete कर पाना पॉसिबल नहीं होता फिर भी मैं इससे और अच्छा करने का प्रयास करूँगा

      Reply
  16. ऐसा लेख लिखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आज हमको समझ में आ गया कि ब्लॉगर कौन है क्यों है और कैसे है।

    Reply
    • धन्यवाद भाई…हमारे साथ ऐसे ही नयी जानकारियों के लिये जुड़े रहे

      Reply
    • धन्यवाद भाई और आपको बता दू कि मेहनत करने वाले एक ना एक दिन जरुर famous होते है बस आप मेहनत करते रहे

      Reply
  17. भाई मैं तो सोच रहा था कि ये पोस्ट खत्म ही न हो और अपने सब बातें बिल्कुल सही कही और उसमें सबसे अच्छि बात ये कही की ब्लॉगर अपना खाली टाइम ऑनलाइन ही व्यतीत करता है अक्सर कभी कभी मेरा मन भी पोस्ट करने का नही होता और मैं एक दो दिन ब्लॉगिंग करता ही नही लेकिन कसम खाकर कहता हूं कि उस खाली टाइम में मैं ब्लॉगिंग के सिबा कुछ और सोचता ही नही बस ब्लॉगिंग के बारे में ही सोचता हूं कि अब मैं ये करूँगा बो करूँगा ।
    ओर एक बात और कि किसी भी ब्लॉगर को कभी उसकी फैमली का सपोर्ट नही रहता ये हर ब्लॉगर के साथ होता है ।

    Reply
    • जब कोई ब्लॉग्गिंग में आ जाता है तो उसकी दुनिया भी ऑनलाइन ही सिमटकर रह जाती है फिर चाहे कुछ भी हो वो हर समय सिर्फ ऑनलाइन ही रहना पसंद करता है और इसमें मज़ा भी आता है और दूसरी बात आपने कहा कि बहुत से blogger को family का support नहीं मिलता ये बात बहुत बार सुन चुका हूँ लेकिन मेरे मामले में ऐसा नहीं है|

      Reply
  18. bahut achi post likhi hai aapne bhai blogger ke bare mai…….

    bahut Khushi hoti hai jab aap aise post likhte ho..

    thanks dev bhai….

    Reply

Leave a comment