Privacy Policy

Hindi Stock के privacy policy page पर आपका स्वागत है| इस page को हमने इसलिये बनाया है ताकि आप मेरी वेबसाइट के बारे में जान सके| हर वेबसाइट को use करने के अलग अलग rule होते है और आपको इन सभी rule को follow करने होते है| तो आपको भी यह नजी जानना चाहिये कि अगर आप मेरी वेबसाइट पर अपने काम की जानकारी लेंगे तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा|

सबसे पहले आप मुझे जाने – Privacy Policy

आपको शायद पता होगा कि मेरा name देव राठौड़ है| मैं सितम्बर 2016 से ही ब्लॉग्गिंग का रहा हूँ| Hindi Stock को भी सितम्बर में ही बनाया गया था जिस पर हम ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित आर्टिकल ही publish करते है| आप मेरे बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप मेरे about Us page को पढ़ सकते है|

मेरे ब्लॉग Hindi Stock के बारे में

Hindi Stock एक शुद्ध हिंदी भाषा में बना ब्लॉग है लेकिन हम इसमें अच्छी Keyword Quality के लिये English के शब्दों का भी use कर सकते है| हमारे इस हिंदी ब्लॉग पर आपको ब्लॉग्गिंग से जुड़े टॉपिक पर ही पोस्ट मिलेगी लेकिन हमारा लक्ष्य यही है कि इन्टरनेट की पहुँच तक सबको लाया जाए और सबको इन्टरनेट के बारे में बताया जाए जिसे आप भी इसके बारे में अच्छी तरह से जान सके|

ब्लॉग्गिंग के अलावा जो इस ब्लॉग पर टॉपिक होंगे उनमे Achhi Khabar, SEO,WordPress, Android Gyan,Blogging,Tips&Tricks, Basic Computer Knowledge,Adsense आदि रहेंगे हम प्रयास करेंगे कि हम इन पर भी आपको जानकारियां दे|

आप अगर मेरे ब्लॉग पर विजिट करते है तो मैं आपसे कभी भी आपकी निजी जानकारी नहीं लूँगा और आपके द्वारा दी गयी जानकारी या किसी भी कमेंट को public मैं share नहीं करूँगा| आपकी निजी जानकारी की अगर बात की जाए तो मेरे पास आपकी सिर्फ ईमेल आईडी होगी जिस पर हम कभी भी कोई spam नहीं भेजेंगे|

हम आपकी ईमेल का use सिर्फ आपसे किसी तरह का contact करने के लिये ही करेंगे|

Comment Policy:-

#1 अगर आप मेरी वेबसाइट पर कमेंट करते है तो आपको भी मेरे बताये हुए सभी rule को अच्छे से follow करने होंगे|

#2 comment में आप हमेशा ही सभ्य भाषा का प्रयोग करेंगे कमेंट करते वक़्त अगर आप किसी गलत भाषा का इस्तेमाल करते है तो मुझे आप पर कार्यवाही करने का पूरा अधिकार होगा|

#3 आपके द्वारा किये गए कमेंट में किसी तरह का कोई भी लिंक नहीं होना चाहिये अगर ऐसा करना पाया जाता है तो उस कमेंट को spam मानते हुए use डिलीट करने का अधिकार हमारे पास सुरक्षित रहेगा|

#4 जब तक आपके कमेंट को अच्छी तरह से चेक ना किया जाए तब तक आपका कमेंट लाइव नहीं होगा इसका मतलब ये हुआ कि हम आपका कमेंट manually approve करेंगे उसके बाद आपका कमेंट सम्बंधित पोस्ट पर दिखने लगेगा|

#5 अगर आप किसी तरह का कमेंट करते है और मुझे अगर जरुरत पड़ी तो मैं उस कमेंट को पूरी तरह से edit करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता हूँ|

Rules Follow Na Karne Par Hum Kya Kar Sakte Hai?

हम आपसे यही आशा करते है कि आप हमेशा ही हमारे द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करेंगे लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते है तो मजबूरन हमें आपके प्रति action लेना होगा| अगर आप हमारे बताये गए किसी भी rule को follow नहीं करते है तो हम आपके IP address को block कर देंगे इसका मतलब ये हुआ कि फिर भविष्य में आप हमारी किसी भी वेबसाइट को access नहीं कर सकेंगे| इसलिए आप भी इसके प्रति सावधान रहे|

Terms&Conditions

आपको मेरे ब्लॉग पर अपने लेख पढने के लिये सभी नियमो का सख्ती से पालन करना होगा वरना आपको केवल एक बार नोटिस देकर आपकी IP को block कर दिया जायेगा|

आप इस ब्लॉग के बारे में कीमती सुझाव कैसे भेज सकते है:-

हमें आशा है कि आप भी हमारे इस ब्लॉग को बेहतर बनाने के लिये अपने कीमती सुझाव जरुर भेजेंगे| आप अगर अपने कीमती सुझाव मुझ तक भेजना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग के Contact Us Page पर जाकर हमारा पता ले सकते है| आप चाहे तो आप मुझे कॉल भी कर सकते है लेकिन आपकी कॉल किसी कारणवश नहीं उठाई जाती है तो आप बार बार मुझे phone करके परेशान ना करे| जैसे ही मुझे समय मिलेगा मैं खुद आपसे contact कर लूँगा|

Mobile Number –  +919772802138

Email- Hindistockinfo@gmail.com

Twitter- www.Twitter.com/iamdevrathore

Cookies&All Right Reserved

अगर आप मेरे इस ब्लॉग का use करेंगे तो हम Cookies का use करने का अधिकार रखते है|

अंत में हम आपसे यही आशा करते है कि आप हमारे सभी नियमो का सही से पालन करेंगे|

अगर आपको अब भी किसी तरह की कोई शिकायत है तो आप हमसे सीधे contact कर सकते है|

गोपनीयता निति में बदलाव

ऊपर बताई गयी समस्त गोपनीयता नीतियों में जरुरत पड़ने पर कभी भी बदलाव किया जा सकता है| इसलिए समय समय पर आप नियम और शर्तो को पढ़ते रहिये|

गोपनीयता निति में पहला बदलाव – 24 सितम्बर 2016

गोपनीयता निति में दूसरा बदलाव – 13 मई 2018

Leave a comment