मोबाइल से बैंक में पैसे भेजने के लिये टॉप 4 Android Application

दोस्तों स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में जिसमे हम अपने android mobile के लिये कुछ ऐसी top 4 android application for banking के बारे में बात करेंगे जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने बैंक में पैसे भेज सकते है वो भी बिना किसी extra शुल्क के| आपको भी शायद पता होगा कि इन्टरनेट की इस क्रांति में आजकल अपने बैंक account को manage करना बहुत आसान हो गया है| मेरा यही मानना है कि आपको अगर इन्टरनेट की कुछ नॉलेज है तो आपको बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं है| आप अपने बैंक के काम बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बैठकर ही कर सकते है|Top 4 Android Application For Banking

Android मोबाइल रखने का मतलब है कि आपके मोबाइल में बहुत से apps रखना और अपने जरुरत के हिसाब से उन apps को manage करना| आपके पास अगर एंड्राइड मोबाइल है तो आज मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे अपने बैंक से किसी और के बैंक में पैसे भेज सकते है या किसी और के बैंक account से अपने बैंक में पैसे जमा करवा सकते है| आगे मैं जिन apps के बारे में बात करने वाला हूँ उनमे से कुछ apps तो ऐसे है जिससे आप बिना किसी account number के भी अपने बैंक से किसी और के बैंक में आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है|

वैसे आजकल आप अगर अपने google play store मे बैंक से related apps की खोजबीन करेंगे तो आपको बहुत से apps मिल जायेंगे तो जैसा कि मेरा मानना है आपको आँख बंद करके किसी भी apps पर विश्वास नहीं करना चाहिये जिसे आप use कर सके किसी भी apps को use करने से पहले आप play store पर उसकी popularity, डाउनलोड, rating और कमेंट जरुर देख ले जिससे आपको डाउनलोड करने से पहले ही उन apps के बारे में पता चल जायेगा जिससे आप भी ऑनलाइन ठगी के शिकार होने से भी बच जायेंगे|

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और देखते है कि android mobile के लिये वो top 4 android application for banking कौन कौनसे है जिसका use आप बिना किसी परेशानी के कर सकते है|

इन्हें भी पढ़े-

PhonePe- India’s No. 01 UPI Payment App

जब से Google play store पर ये application आई है तब से लेकर आज तक ये इतनी ही पॉपुलर है जितनी शुरू में थी और इस application की सफलता का राज है – इसका UPI पर आधारित होना| Yes बैंक की तरफ से आई इस application का use लगभग सभी इन्टरनेट का use करने वाले कर सकते है और ये एक trusted और verified apps है|

जब आप इस apps को अपने मोबाइल में install करते है तो ये आपसे अपना बैंक account इससे connect करने को कहेगा और आपने अगर एक बार अपना बैंक account इससे लिंक कर लिया तो आपको फिर बैंक से पैसे निकलवाने के लिये कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी|

इस apps के क्या क्या feature है जिसे आप नीचे देख सकते है-

#1 phonePe से आप किसी भी account में पैसे भेज सकते है और उससे प्राप्त कर सकते है|

#2 अगर पैसे भेजने वाले के पास भी ये apps install है तो वो आपको सिर्फ मोबाइल number द्वारा ही आपको बैंक में पैसे दे सकता है|

#3 आपका बैंक अगर कोई भी है तो आप उसका account number इसमें लिंक कर सकते है|

#4 आपके जितने भी अलग अलग बैंक account number अगर एक ही मोबाइल से registred है तो वो सभी account आप एक साथ ही इससे add कर सकते है और किसी भी बैंक से भुगतान कर सकते है|

#5 आपको अलग से आपका एक UPI address दिया जायेगा जिससे आप बिना किसी परेशानी के पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है|

#6 PhonePe आपको अलग से एक wellet की सुविधा देती है जिसमे आप चाहे तो पैसे रखकर सीधे ही भुगतान कर सकते है|

#7 बिना किसी account number के भी पैसे भेज सकते है|

#8 पैसे भेजने के लिये आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा

#9 आप जब चाहे अपने बैंक में बकाया राशि चेक कर सकते है|

#10 इसके अलावा इससे आप मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, पोस्टपेड बिल, गैस बिल , वाटर बिल. google play store, गोल्ड, electricity बिल, broadband बिल जैसी सुविधाए ले सकते है और इनके बिल भी भर सकते है|

तो इतनी सारी खुबीयो के साथ आप इस apps का use कर सकते है| जब से ये apps आई तब से लाकर आज तक मैं इस apps का use कर रहा हूँ और ये एक trusted apps है| PhonePe के बारे में मैं पहले ही एक पोस्ट लिख चुका हूँ जिसे पढ़कर आप आसानी से इसमें अपने बैंक account को लिंक कर सकते है| नीचे दिए गए लिंक से आप इस apps को डाउनलोड कर सकते है और उसकी जानकारी ले सकते है-

PayTm – PayTm Karo

आपने भी अपना ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिये PayTm का use किया होगा| ये मैं इसलिए कह रहा हूँ कि जब UPI आधारित app market में नहीं थे तो Paytm ही एकमात्र ऐसा app था जो user को सबसे ज्यादा ऑफर देने में पॉपुलर था इसलिए हर किसी के मोबाइल में ये app आपको मिल जायेगा लेकिन paytm का use आप ऑनलाइन किसी को पैसे भेजने के लिये भी कर सकते है और ये भी phonePe की तरह trusted apps है जिसको आप बेफिक्र होकर use कर सकते है|

जब मेरे मोबाइल में कोई UPI आधारित पेमेंट app नहीं था तब तक मैं भी ऑनलाइन किसी के मोबाइल में पैसे भेजने के लिये paytm का ही use करता था| paytm को use करने के और भी कई फायदे है जैसे –

#1 अगर आप paytm के द्वारा किसी को पैसे भेजते है तो आपके पैसे दुसरे के खाते में जमा होने में एक मिनट से भी कम समय लगता है और ये मैं बहुत बार देख चुका हूँ|

#2 paytm से पैसे भेजने में आपको किसी तरह से डरने की जरुरत नहीं है आपके पैसे सुरक्षित रूप से जमा हो जायेंगे|

#3 paytm से पैसे भेजने पर अगर आपके पैसे खाते में जमा नहीं होते है तो आप चार घंटे बाद अपने पैसे अपने paytm wellet में वापिस मंगवा सकते है या फिर paytm आपको automatic ही refund कर देगा|

#4 paytm से पैसे भेजने के अलावा आप इसका use मोबाइल रिचार्ज करने, ऑनलाइन खरीददारी करने, मूवी टिकट,होटल,बस,ट्रेन, फ्लाइट बुक करने के लिये भी कर सकते है|

#5 इसके अलावा भी अच्छी बात ये है कि आजकल paytm ने भी अपना एक UPI feature launch कर दिया है जिससे आप इस apps का use phonePe की तरह कर सकते है|

तो दोस्तों इस तरह से paytm ऑनलाइन पैसे भेजने की लिस्ट में मेरे लिये दूसरा स्थान रखता है| आप अगर paytm की Official apps को डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और नीचे दिए गए मेरे इन आर्टिकल को भी एक बार जरुर पढ़ ले जिसे आपको और भी ज्यादा अच्छी तरह से समझने में सहायता मिलेगी

Tez – Google Payment App

तेज़ भागती इस जिन्दगी में google भला कब पीछे रहने वाला था इसलिए 2017 में google ने भी अपना एक UPI आधारित app launch किया जिससे आप आसानी से अपने बैंक से किसी और के बैंक में पैसे भेज सकते है|

ये एक छोटा सा app है जिसके कोई ज्यादा extra feature नहीं है| कहने का मतलब है कि ये एक clean सा apps है आप अगर अपने मोबाइल में ऑनलाइन रिचार्ज जैसे feature नहीं रखना चाहते तो आप इस apps का use कर सकते है| इस apps के बस इतने से ही step है कि-

सबसे पहले यहाँ क्लिक करके अपने मोबाइल में इस apps को install करे|

इसके बाद अपना बैंक account इससे लिंक करे जैसे PhonePe में करते है|

बस हो गया काम| अब आपका ये apps किसी के भी बैंक में पैसे भेजने के लिये तैयार है| आपको एक unique UPI address भी इस apps द्वारा दिया जाता है जिसका use आप किसी से पेमेंट लेने के लिये कर सकते है|

इस apps को अपने दोस्तों से share करके आप पैसे भी कमा सकते है| किसी भी दोस्तों को refer करने पर ये आपको कुछ पैसे देता है जो सीधे आपके बैंक में जमा कर दिए जाते है|

PhonePe की तरह इससे भी आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है|

इन्हें भी पढ़े-

Bhim UPI- Making India Cashless

अब जब सभी UPI app के बारे में बोल रहे है औए सभी को UPI से पेमेंट करने के लिये बोल रहे है तो हमारी भारत सरकार कहाँ पीछे रहने वाली थी| इसलिए india को कैशलेस बनाने के लिये भारत सरकार ने भी अपना एक ऐसा app launch किया जो google tez और phonepe जैसा ही है इसमें भी आप simple से अपने account को लिंक करके किसी को भी पैसे भेज सकते है या उनसे पैसे प्राप्त कर सकते है|

अगर आप किसी प्राइवेट बैंक या third party के app का use नहीं करना चाहते है तो आप india government द्वारा launch किये गए इस app का use कर सकते है और इसमें भी आप बाकी app की तरह अपने बैंक का बकाया बैलेंस चेक कर सकते है|

अगर आप Bhim UPI application को अपने मोबाइल में install करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके install कर सकते है और आने वाले समय में आप इसके आधार enable पेमेंट सिस्टम का use कर सकते है|

आधार enable पेमेंट सिस्टम से मतलब है कि अगर आप चाहते है कि आप किसी के बैंक से पैसे सिर्फ आधार card से निकाल ले तो आप बस उसका आधार card और biomatric लेकर उसके खाते से पैसे निकाल सकते है| इसके लिये शर्त ये है कि उसका आधार card उसके बैंक से लिंक होना चाहिये| अगर आपका आधार card भी बैंक से लिंक नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके अपने आधार card को अपने बैंक से लिंक कर सकते है और अगर आप नहीं जानते कि आपका आधार card आपके बैंक से लिंक है या नहीं तो आप यहाँ क्लिक करके उसका status चेक कर सकते है और आधार को बैंक से लिंक कर सकते है|

इन्हें भी पढ़े-

Conclusion

तो दोस्तों ये थे मेरे आज के Top 4 Android Application For Banking जिनका use आप बिना किसी दर के कर सकते है| यहाँ मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि आजकल इन्टरनेट पर कुछ भी safe नहीं है तो आप बिना किसी वेरीफाई app के कोई भी app use ना करे इसी में आपका फायदा है| और सबसे जरुरी बात ये कि जब आप मेरे बताये किसी भी UPI app का use करेंगे तो आपको एक UPI pin दिया जायेगा जो कहीं भी किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट करने में काम आयेगा| आप उसको कभी भी किसी से भी share मत करे|

आशा करता हूँ कि आपको मेरा आज का ये आर्टिकल Top 4 Android Application For Banking  पसंद आया होगा आप मेरे इस लेख को अपने दोस्तों से share जरुर करे जिससे उनको भी इस काम की जानकारी के बारे में पता चले और वो भी इसका use ऑनलाइन पेमेंट  में कर सके|

1 thought on “मोबाइल से बैंक में पैसे भेजने के लिये टॉप 4 Android Application”

Leave a comment