Blog Me Font Change Karke Badhiya Google Font Kaise Lagate Hai

Blogging टाइम में हमें बहुत सी चीजो का ध्यान रखना पड़ता है जैसे – ब्लॉग में seo friendly पोस्ट लिखकर google में उसे rank करवाना| keyword planner का use करना, google font का use करके ब्लॉग को eye catching बनाना etc. लेकिन इसके साथ साथ आपको चाहिये कि आपके ब्लॉग का design भी  बहुत बढ़िया हो|google font in wordpress

हर कोई कहता आया है कि “content is king” हाँ ये बात भी सही है लेकिन इसके साथ साथ आपके ब्लॉग का design भी बहुत अच्छा होना चाहिये | मैंने भी बहुत से blogger ऐसे देखे है जो सच में बहुत अच्छा content लिखते है लेकिन वो सिर्फ लिखने तक ही सीमित है इसके अलावा उनको कुछ नहीं आता इस कारण वो Blogging में ज्यादा आगे जल्दी से नहीं आ पाते

आपके ब्लॉग का design ऐसा होना चाहिये कि विजिटर आपके ब्लॉग में एक बार विजिट करते ही उसे bookmark कर ले बहुत से ऐसे लोग है जो मुझसे पूछते है कि आप ब्लॉग में कौनसा font use करते है तो उनको मैं बता दू कि मैं laila font का use अपने ब्लॉग में करता हूँ और इसी font का use gyanians.com पर किया जा रहा है

जिन जिनके भी हिंदी ब्लॉग है मुझे लगता है कि उनके लिये इससे अच्छा हिंदी font नहीं हो सकता और जिनके ब्लॉग hinglish या english में है उनको fauna one font का use करना चाहिये

ये दोनों font ही eye catching font रहे है और सभी user की पहली पसंद है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि आप इन दोनों font या आपकी पसंद के किसी भी google font को अपने ब्लॉग में कैसे use कर सकते है|

कुछ theme जैसे – newspaper7/8, cleanWP, ionmag, beginner में आपको font करने का option already मिल जाता है जिससे आप बड़ी आसानी से font change कर सकते है वो भी बिना किसी extra knowledge के लेकिन इसके अलावा जैसे genesis आदि theme में आपको theme edit करके font change होते है जो बहुत से user को नहीं पता होता है तो आज मेरी इस पोस्ट को पढने के बाद आप भी आसानी से font change कर सकते है

तो चलिए शुरू करते है और देखते है कि google font का use ब्लॉग में कैसे किया जाता है ?

Google Font का use अपने ब्लॉग में कैसे करे ?

सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके google font की वेबसाइट पर जाए और अपने लिये बेस्ट font search कर ले| आप search बॉक्स का use कर सकते है यहाँ आपको 800 के लगभग font मिलेंगे

अपनी पसंद का font add करने के बाद अब आप उस font की फाइल को open कर ले | अब इसमें आपको दो लिंक दिखायी देंगे आप सबसे पहले stylesheet वाले को copy का लेgoogle font select

copy करने के बाद अब आप अपना wordPress Dashboard open कीजिये और उसकी editor section में जाए|

अब यहाँ पर header.php फाइल को open करे और जहाँ पर भी head लिखा हुआ दिखे उसके ठीक नीचे इस कोड को paste कर दे और update file पर क्लिक करके फाइल को save कर दे|

Genesis theme में head का option आपको अलग से मिल जाता है तो अगर आप genesis theme use करते है तो आप direct genesis की सेटिंग में जाकर भी इस कोड को paste कर सकते हैgoogle font stylesheet code

अब आपका कोड paste हो चुका है आप फिर से google font में जाए और नीचे वाले कोड को भी copy कर ले

copy करने के बाद आप wordpress dashboard में जाकर theme customize पर क्लिक करे यहाँ पर additional css पर क्लिक करके इसे open करे और इस कोड को यहाँ पर paste कर दे और इसे save कर दे|google font css code

इस कोड को कुछ इस तरह से paste करे

body {

 font-family: ‘laila‘, serif;

}

save करते ही आपके ब्लॉग का font change हो जायेगा

अब आपको आपके ब्लॉग की font family भी change करनी है तो आप एक बार फिर से अपनी theme के editor section में जाए और typography.php फाइल open करे या आपकी theme में जहाँ भी font family हो उसे open कर ले

इसके बाद ctrl+f दबाकर font लिखकर search करे और जहाँ जहाँ भी ये दिखे use हटाकर नीचे दिए गए कोड को सभी जगह paste कर दे और last में फाइल को save कर दे

font-family: ‘Laila‘, serif;

google font family change

important- मैंने यहाँ laila font को use किया है और अगर आप किसी और font का use करना चाहते है तो laila को हटाकर अपना font का name लिख दे इसके बाद इसे पेस्ट करे

अगर सब कुछ सही करने के बाद भी आपका font change नहीं होता है तो आप एक बार अपने browser की cache फाइल और history को डिलीट करके फिर से open करे आपका नया font आपको दिखने लगेगा

उम्मीद करता हूँ अब आपको समझ आ गया होगा कि अपने ब्लॉग में google font का use कैसे किया जाता है| अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी इस काम की जानकारी के बारे में पता चल सके

33 thoughts on “Blog Me Font Change Karke Badhiya Google Font Kaise Lagate Hai”

  1. आपने काफी अच्छा बताया हैं HindiStock ।
    हम Google Fonts को CSS के माध्यम से भी अपने Blog या Website में Font दे सकते हैं।
    जिससे उस Blog/Website पर Script Load नहीं पड़ेगा।

    Reply
  2. Hi dev bhai ye bataye ki newspaper paper theme me agar aapke dwara gai font use karte hai to sabhi chij me ye set karna padega kya usme bahut se option hai jaise header,paragraph sab me ek font daalna hai kya.

    Reply
    • Newspaper Theme में आपको ये सब करने की जरूरत भी नही होगी उसमे आलरेडी ऑप्शन होता है आप वहां से चेंज कर सकते है और आपको एक एक करके सभी changes करने होंगे।

      Reply
        • आपकी मर्जी है आप जो चाहो कर सकते हो but अगर आप newspaper का use करते हो तो मै recommended करूँगा कि आप defuilt ही रहने दो।

          Reply
    • ब्लॉगर के लिए custom css में फॉन्ट कोड ऐड करे और थीम के font को भी replace करें

      Reply
  3. Hello sir..
    Main yah janna chahti hu kya font changer istemaal karne se website ka page load badhta hai.
    kyuki main iss bare me padha hai.

    Reply
  4. देव भाई मैंने आपके बताये अनुसार अपनी वेबसाईट का फोंट तो बदल लिया है. और वो काम भी कर रहा है. लेकिन नीचे आपने बताया कि font family change करना चाहते है तो उसे भी कर सकते है. क्या ये करना जरूरी है या ये सिर्फ optional है. भाई इसके बारे में और बताये.

    Reply
  5. Bahut hi badiya post help full

    Maine new blog banaya hai plz ek bar chack karke jarur bataye kaise hai

    Reply
    • एकदम से professional look है। आपके ब्लॉग की theme मुझे पसंद है और इस ब्लॉग पर मैं पहले भी विजिट कर चुका हूँ

      Reply
    • Blogger में आपको कोडिंग में change करना होगा या उसकी css फाइल में ये कोड add कर दो

      Reply
  6. Bahut hi acchi tarah se aapne google font ka use samjaya hai aur muje khusi hui ki aap bhi gyanians par use hone baale font ko pasand krte hain ~ thanks for ur love .. keep sharing ~

    Reply
    • आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद।
      ये हिंदी फॉन्ट में सबसे अच्छा फॉन्ट है ऐसा मुझे लगता है इसलिए इतना पॉपुलर है और हर कोई इसे use करना चाहेगा

      Reply

Leave a Reply to IndrasiNh Solanki Cancel reply